गौरीगंज (अमेठी)। किसानों को उन्नतशील मसाले व सब्जी समेत अन्य प्रकार के पौधे उपलब्ध कराने के लिए कठौरा व लोहंगपुर में 3.33 करोड़ रुपये की लागत से हाईटेक सुविधा से लैश नर्सरी तैयार होगी। भूमि मिलने के बाद कठौरा में निर्माण के लिए नामित संस्था से एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुका है।
जगदीशपुर के कठौरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर के साथ शाहगढ़ ब्लॉक के लोहंगपुर में एक हेक्टेयर भूमि पर हाईटेक नर्सरियों की स्थापना कराई जाएगी। कठौरा में एक करोड़ 62 लाख 41 हजार रुपए तो लोहंगपुर में एक करोड़ 70 लाख 71 हजार रुपए की लागत नर्सरी होगी। मनरेगा योजना से नर्सरी निर्माण के लिए राज्य स्तर से इंपैनल्ड संस्था मेसर्स शील बायोटक नई दिल्ली को जिम्मेदारी दी गई है।
मनरेगा योजना से आवंटित धनराशि से नर्सरी में पॉली हाउस बनाए जाएंगे। जिसमें तापमान को नियंत्रित करने के लिए उपकरण लगेंगे। सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर लगाए जाएंगे। आधुनिक तकनीकी से तैयार की जाने वाले पौधों से किसानों को लाभ मिलेगा। यहां तैयार पौध आसानी से खेतों में जमेंगे और अच्छा उत्पादन देंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी सब्जी की पौध तैयार करने में किसानों को 40 से 50 दिन का समय लग जाता था। किसानों को इससे राहत मिलेगी और वह तैयार पौैध अपने खेत में लगा सकेंगे। इससे सब्जियों की फसल जल्द तैयार हो जाएगी। स्थापित दोनों हाईटेक नर्सरी में सब्जी व मसाले के साथ अन्य प्रकार के उन्नतशील पौधे तैयार किए जाएंगे।
उद्यान निरीक्षक प्रमोद यादव ने बताया कि दोनों नर्सरियों के लिए स्वीकृति मिल गई है। कठौरा के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुका है। नर्सरी का संचालन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराया जाएगा। इकाई संचालन में होने वाली आय का वितरण स्वयं सहायता समूहों व संबंधित संस्थान जहां इकाई स्थापित की जा रही है जिनके बीच 80:20 के अनुपात में किया जाएगा।
वेजिटेबल सीडलिंग उत्पादन इकाई की रहेगी सुविधाएं
प्रभारी उद्यान अधिकारी संजय यादव ने बताया कि कठौरा व लोहंगपुर में स्थापित होने वाली हाईटेक नर्सरी में सेमी ऑटोमेटिक सीडर मशीन, रूम फॉस्डिलिंग यूनिट, सीड जर्मिनेशन चैंबर, हार्डनिंग चैंबर, स्टोर रूम और टूल्स की सुविधा रहेगी। इन आधुनिक मशीनों की मदद से शिमला मिर्च, हरी मिर्च, पत्ता गोभी, फूल गोभी, टमाटर व बैगन समेत विभिन्न प्रजातियों की सब्जी एवं मसाले के लाखों पौधे तैयार किए जाएंगे। आने वाले समय में जिले के किसान सब्जियों की खेती से अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे।
मिली स्वीकृति जल्द होगा निर्माण
जिले में सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए शासन से दो और अत्याधुनिक नर्सरी स्थापित कराने को हरी झंडी मिली है। बजट मिल गया है। जल्द नर्सरी स्थापित कराने का काम शुरू होगा। कठौरा में एक-दो दिन में नर्सरी स्थापना का काम शुरू हो जाएगा। लोहंगपुर में भी जल्द ही एमओयू पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। नर्सरी संचालन के बाद किसानों को सब्जी समेत अन्य पौध आसानी से मिल सकेंगे।
– रणविजय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी