संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 23 Sep 2023 12:09 AM IST
अमेठी। बुखार का वार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को बुखार से ग्रसित 453 मरीज जिला अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने पहुंचे। चिकित्सकों ने बदलते मौसम में लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को कुल 1231 मरीजों ने उपचार कराने के लिए पंजीकरण कराया। जिसमें बुखार के मरीजों की संख्या 453 रही। सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने बताया कि इस मौसम में लोगों को सेहत को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। यह सुनिश्चित करें कि जहां रह रहे हैं, वहां पर कहीं गंदगी न रहे। साफ सफाई रहें। शुद्ध पानी पिएं। मच्छरों से बचाव का पूरा ध्यान रखें।
डेंगू का एक और संदिग्ध मरीज मिला
अमेठी। जगदीशपुर में डेंगू का एक और संदिग्ध मरीज मिला है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शेषधर द्धिवेदी ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के कंफर्म 35 व संदिग्ध 71 मरीज सामने आ चुके हैं। दूसरे जिलों के चार मरीजों ने जांच कराया है। जिसमें दो कंफर्म व दो संदिग्ध मिले हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्ध मिले मरीजों की एलाइजा जांच कराई जा रही है। इसके बाद डेंगू स्पष्ट हो सकेगा।