Congressmen celebrate party's victory in Karnataka

कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई ​खिलाकर खुशी जताई।

गौरीगंज (अमेठी)। कर्नाटक में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत सरकार बनने व जायस नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेसियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि कर्नाटक में पार्टी की प्रचंड जीत ने साबित कर दिया कि जनता राहुल गांधी के मोहब्बत के संदेश के साथ खड़ी हो रही है। देश में नफरत फैलाने वाली ताकतों को सबक सिखा रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कर्नाटक में जाकर बोला था कि राहुल गांधी को अमेठी में प्रत्याशी नहीं मिल रहा। जबकि अमेठी में उनकी जबरदस्त हार हुई है। अमेठी की सबसे बड़ी व पुरानी नगर पालिका परिषद जायस में उन्हें (भाजपा) करारी हार मिली है।

कर्नाटक में अमेठी के कई नेता पूरे चुनाव में प्रचार करने काम किया था। इस परिणाम से यह साफ है कि जनता अब महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़ी है। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र, रफीक वारसी, जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिंह, मतीन अहमद, देवेंद्र सिंह, सुनील सिंह, रामबरन कश्यप, रामदत्त यादव, शकील इदरीसी, धर्मराज बहेलिया, राम प्रताप पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यभान सिंह व राम मनोहर पासी आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

फुरसतगंज (अमेठी)। शनिवार को हुई नगर निकाय की मतगणना के बाद जायस में पार्टी प्रत्याशी की जीत व कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव की प्रचंड जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस मौके पर कांग्रेस नेता राजू गूजर, शशि जायसवाल, इंद्र प्रसाद माली, दिनेश मौर्य, आशा चौधरी व पवन यादव आदि मौजूद रहे। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *