CM will come tomorrow, will honor 8 thousand players

हेलीपैड तैयार करते मजदूर

अमेठी। गाैरीगंज के कौहार मैदान में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ हजार खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। साथ ही 500.86 करोड़ की 278 परियोजनाओं का शिलान्यास व 112.57 करोड़ की 159 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी हो गई है।

बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, प्रवक्ता चंद्रमौलि सिंह, भवानी दत्त दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खेलकूद प्रतियोगिता शुरू कराई थी। इसका समापन 13 अक्तूबर को होगा।

इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कई मंत्री, सांसद, खिलाड़ी व लोक कलाकार शामिल होंगे। इसमें 8 हजार खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। कौहार मैदान में बुधवार को दिन भर केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव विजय गुप्ता की देखरेख में तैयारियां चलती रही। हेलीपैड से लेकर अन्य प्रबंध कर लिए गए हैं। जिला स्तरीय अधिकारियों ने भ्रमण करके जायजा लिया है।

इनका होगा शिलान्यास

बताया कि कारागार, पुलिस, सांसद निधि, जिला पंचायत, पशुपालन व लोक निर्माण विभाग की 500.86 करोड़ रुपये की 278 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। वहीं, स्वास्थ्य, सांसद निधि, जिला पंचायत, बेसिक शिक्षा, लोक निर्माण, महिला कल्याण विभाग की 159 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *