संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 14 Jul 2023 11:49 PM IST

जीजीआईसी में निरीक्षण करते हुए जेडी
गौरीगंज(अमेठी)। अमेठी कस्बा स्थित संचालित जीजीआईसी का शुक्रवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं की हकीकत देखी।
इस छात्राओं से सवाल पूछ उनके शैक्षिक स्तर का आकलन किया। प्रोजेक्ट अलंकार में चयन के बाद काम शुरू नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि धन मिलने के बाद काम शुरू नहीं हुआ। इसकी जांच कर रिपोर्ट दें तथा तत्काल प्रस्तावित कार्य पूरा कराएं। इस मौके पर डीआईओएस रीता सिंह व प्रधानाचार्य डॉ. फूलकली मौजूद रहीं।(संवाद)