संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 20 Sep 2023 12:17 AM IST
अमेठी। जिला अस्पताल में मंगलवार को दरपीपुर से राम कुमार काफी परेशान थे। उनके भाई को पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। निजी पैथालाॅजी में जांच कराने पर कार्ड से जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी। जब अस्पताल में एलाइजा जांच कराई गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। अब उनकी समझ में यह नहीं आ रहा था कि क्या करें। प्लेटलेट्स जरूर घट बढ़ रहा है।
वैसे, संयुक्त जिला अस्पताल में उपचार कराने आए आठ लोगों की कार्ड से जांच की गई। इसमें एक संदिग्ध डेंगू मरीज मिला। बुधवार को उसकी एलाइजा जांच कराई जाएगी। ओपीडी में आए 1271 मरीजों में से 425 बुखार से पीड़ित रहे। मंगलवार को संयुक्त जिला अस्पताल में ब्लड सैंपल कलेक्शन के बाहर दोनों तरफ कतार में बैठी महिलाएं अपने नंबर का इंतजार करती रहीं।
ओपीडी के बाहर चिकित्सक को दिखाने के लिए लंबी लाइनें लगी रही। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीपी अग्रवाल ने कहा कि मरीजों की सुविधा का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। बैठने के लिए और बेंचें मंगाई गई हैं। किसी को जमीन पर बैठने की जरूरत नहीं होगी।