फिटनेस न कराने पर कार्रवाई, सड़क पर चलते मिले तो होंगे सीज

चार बार नोटिस के बाद भी फिटनेस न कराने पर उठाया कदम

छात्रों को लाने-ले जाने के लिए जिले में हैं 625 स्कूली वाहन

संवाद न्यूज एजेंसी

गौरीगंज (अमेठी)। निजी स्कूलों में छात्रों को लाने व ले जाने के लिए परिवहन विभाग में वाहन पंजीकृत किए गए हैं। इनमें से 182 वाहनों को फिटनेस न होने की वजह से ब्लैक लिस्ट कर दिया है। अब ये स्कूली वाहन फिटनेस के बाद ही सड़क पर दौड़ सकेंगे। बिना फिटनेस चलते मिलने पर सीज कर दिया जाएगा

जिले में 117 निजी स्कूल हैं। इन स्कूलों में छात्रों को लाने व छोड़ने के लिए बस, मिनी बस, मैजिक आदि 625 वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूली वाहनों की प्रत्येक वर्ष फिटनेस की जांच की जाती है। नियमों पर खरा उतरने के बाद ही वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर सड़क पर चलने की अनुमति दी जाती है। 182 स्कूली वाहनों की जनवरी से फिटनेस नहीं कराई गई। एआरटीओ ने चार नोटिस भेजकर फिटनेस कराने का निर्देश भी दिया। इसके बावजूद फिटनेस नहीं कराई गई। इस पर इन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया।

एआरटीओ प्रशासन सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन दिनों स्कूलाें में अवकाश घोषित है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन के पास वाहनों की फिटनेस कराने के लिए पर्याप्त समय है। किसी भी दिन कार्यालय पहुंचकर फिटनेस करा लें। बिना फिटनेस सड़क पर चलते मिलने पर जुर्माना लगाने के साथ ही वाहन को सीज कर विधिक कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *