गौरीगंज (अमेठी)। लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल ट्रैक की दो जोड़ी तो लखनऊ-सुल्तानुपर-वाराणसी ट्रैक पर संचालित एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें दो दिन तक निरस्त रहेंगी। संचालन विभाग के इस आदेश से यात्रियों को परेशानी झेलनी होगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के बंथरा व रसुइया रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण के लिए संचालन विभाग ने ब्लॉक स्वीकृत किया है। ब्लॉक स्वीकृत होने के बाद संचालन विभाग ने गौरीगंज व अमेठी के रास्ते गुजरने वाली चार ट्रेनों को तो वहीं निहालगढ़ के रास्ते संचालित होनी वाली अप-डाउन कुंभ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। जारी आदेश में 13 व 14 मई को वाराणसी से दिल्ली के बीच संचालित अप काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व वाराणसी से देहरादून अप जनता एक्सप्रेस तथा हावड़ा-देहरादून के बीच संचालित अप कुंभ एक्सप्रेस के निरस्त रहने की बात कही गई है।
दिल्ली-वाराणसी डाउन काशी विश्वनाथ, देहरादून-वाराणसी डाउन जनता एक्सप्रेस तथा देहारादून-हावड़ा डाउन कुंभ एक्सप्रेस 14 व 15 मई को निरस्त रहेगी। विभाग का आदेश सार्वजनिक होने के बाद पूर्व से अप/डाउन में कुंभ एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ व जनता एक्सप्रेस में पहले से ट्रेन में विभिन्न स्टेशनों का आरक्षित टिकट बुक करा चुके यात्री टिकट निरस्त कराने निरस्तीकरण तिथि के दौरान यात्रा करने के लिए दूसरी ट्रेनों में टिकट बुक कराने की कोशिश में जुटे हैं।
जिले के दो ट्रैक से गुजरने वाली छह ट्रेनों के निरस्त होने से लखनऊ, रायबरेली, मुरादाबाद, देहरादून, दिल्ली, प्रतापगढ़ व वाराणसी समेत अन्य स्टेशनों की यात्रा करने में यात्रियों को असुविधा होगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि कुंभ एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व जनता एक्सप्रेस के निरस्त होने का निर्देश प्राप्त हुआ है। निरस्तीकरण तिथि का प्रचार कर नियमानुसार बुकिंग काउंटर पर यात्रियों के टिकट निरस्त करने की सुविधा दी जा रही है। ट्रैक पर संचालित अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नियमित संचालित होंगी।
