संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 30 Oct 2023 12:18 AM IST
बाजार शुकुल (अमेठी)। किशाेरी को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरारों को खंगाल रही है। एसपी ने टीमों से अब तक की प्रगति की रिपोर्ट मांगी है।
थाना क्षेत्र में बीते बुधवार की शाम एक किशोरी को जिंदा जलाने का मामला आया था। किशोरी के पिता ने आरोप लगाया था कि शोहदों ने घर में घुसकर छत पर उसकी बेटी को जिंदा जला दिया। मामले में पुलिस पर आरोप लगाया था कि पहले उसने इसकी शिकायत की थी लेकिन, किसी ने नहीं सुनी।
आरोप लगाया था कि पुलिस से उसे न्याय की उम्मीद नहीं है। हालांकि पुलिस ने आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। एसपी डॉ. इलामारन जी ने बताया कि अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया है। हरेक बिंदु की जांच की जा रही है। टीमों से स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा गया है।