
पकड़े गए आरोपी
शुकुल बाजार(अमेठी)। किशोरी की मौत के मामले में आठवें दिन पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बयान व साक्ष्यों के आधार पुलिस ने तीनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में कार्रवाई की गई है। शामिल एक की तलाश के साथ अन्य की भूमिका व प्रकरण की फिलहाल पुलिस अभी जांच कर रही है। बाजार शुकुल क्षेत्र में 25 अक्तूबर की देर शाम 16 वर्षीय किशोरी की घर के छत पर आग से जलने से मौत हो गई थी। मृतका के पिता ने पांच नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ पुत्री को जलाकर मार डालने का आरोप लगाया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी।
फारेंसिक टीम की घटना स्थल के सैंपल की जांच रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम लगातार मामले में कड़ी जोड़ने में लगी थी। सर्विलांस टीम ने मोबाइल लोकेशन व सीडीआर की जांच की।
जांच में पुलिस को किशोरी को जलाए जाने के सबूत नहीं मिले। कई ऐसे तथ्य मिले जिससे किशोरी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। बुधवार को पुलिस को देवनगर चौराहे पर किशोरी की मौत के मामले में वांछित पूरे लोहांगी मजरे दक्खिनगांव क्यार मोहम्मद फैजान व गुफरान तथा कस्बा निवासी प्रिंस पाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तीनों का चालान आत्महत्या के लिए मजबूर करने व पाॅक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में किया। इसमें शामिल एक की तलाश के साथ पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर अन्य नामजद की भूमिका समेत अन्य तथ्यों की जांच में जुटी है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दावा पुलिस कर रही है।
एसपी डाॅ. इलामारन जी ने बताया कि तीनों आरोपियों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल भेज दिया गया। एक अन्य फरार आरोपी जावेद की तलाश की जा रही है। प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है।