अमेठी। किसानों को उन्नतिशील खेती के साथ ही तकनीकी जानकारी देने के लिए कृषि विभाग चार दिवसीय विकास खंड स्तरीय खरीफ उत्पादकता किसान गोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। गोष्ठी अलग-अलग दिनों जिले के ब्लाॅक परिसर में की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को भी नामित किया गया है। कृषि विभाग की तरफ से 22 से 25 अगस्त तक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें 22 अगस्त को बाजारशुकुल, सिंहपुर व भादर ब्लाक में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 23 अगस्त को मुसाफिरखाना, तिलोई, भेटुआ, शाहगढ़, 24 अगस्त को जगदीशपुर, बहादुरपुर, संग्रामपुर व 25 अगस्त को अमेठी, जामो ब्लाॅक परिसर में गोष्ठी आयोजित की जाएगी। उपकृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी के साथ ही कृषि वैज्ञानिक भी गोष्ठी में हिस्सा लेंगे। जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह ने बताया कि गोष्ठी में किसानों को श्री अन्न की खेती को बढ़ावा देने, जैविक विधि से खेती करने की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया जाएगा।
गोष्ठी में प्राकृतिक खेती, कृषि यंत्रीकरण, बीज उत्पादन, हरी खाद उत्पादन, जायद फसल की रणनीति के संबंध में विस्तृत चर्चा व उद्यान विभाग द्वारा बागवानी, ड्रिप सिंचाई के साथ किसान हित में संचालित कार्यक्रमों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी में वन विभाग, पशु पालन, मत्स्य पालन, सहकारिता, दुग्ध सहकारी संघ, लघु सिंचाई के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।