For what mistake are we all being punished?

संजय गांधी अस्पताल गेट पर धरना देते कर्मी

अमेठी। संजय गांधी अस्पताल के निलंबित लाइसेंस की बहाली एवं अस्पताल का संचालन कराए जाने को लेकर कर्मचारियों का क्रमिक सत्याग्रह तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने कहा कि किस गलती की उन सभी को सजा मिल रही है। सरकार पर अस्पताल संचालन के संबंध में भरोसा जताया।

ज्वाइंट फोरम ऑफ डाक्टर्स पैरामेडिकल स्टॉफ एवं कान्ट्रैक्ट वर्कर्स ऑफ संजय गांधी अस्पताल के बैनर तले बेरोजगार आक्रोशित कर्मियों का क्रमिक सत्याग्रह अनशन जारी है। अध्यक्ष ने कहा कि हम मायूस नहीं होंगे, शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह करते हुए हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे। अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से अस्पताल पर कार्रवाई कर कर्मचारियों के पेट पर कुठाराघात किया गया है यह न्याय संगत नहीं है।

चंद्रभान पांडेय ने कहा कि किस गलती की हम सभी कर्मियों को सजा मिल रही है। इस मौके पर पंकज पाठक, विजय कुमार तिवारी, ज्योति गुप्ता, विनोद कुमारी सिंह, विपिन श्रीवास्तव, बृजेश कुमार सिंह, सीमा यादव, अवधेश तिवारी, सूरज शुक्ला, शिवांशु, मंजू नायर, शिव प्रकाश, साधना, कामाख्या, गुड्डी देवी, ममता, फूलचंद, जुवैदा खातून, समेत कर्मचारी संघ पैरामेडिकल स्टाफ नर्सिंग स्टाफ समेत कॉन्ट्रैक्ट वर्कर मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *