संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 24 Sep 2023 12:19 AM IST
अमेठी। डीएम राकेश कुमार मिश्र के आदेश पर शनिवार को एसडीएम व कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने 27 कीटनाशक दुकानों पर जिले की चारों तहसीलों में स्थित निजी व सहकारी कीटनाशी की दुकानों पर छापा मारा। अनियमितता मिलने पर एक दुकान का लाइसेंस निरस्त करते हुए दाे दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही नौ नमूने संकलित किए गए हैं।
एसडीएम व कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने तहसीलवार निजी एवं सहकारी कीटनाशी प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। गौरीगंज तहसील में एसडीएम अभिनव कनौजिया व उपनिदेशक कृषि डॉ. लाल बहादुर यादव, अमेठी तहसील में उप जिलाधिकारी प्रीती तिवारी व उपनिदेशक कृषि, मुसाफिरखाना तहसील में एसडीएम सविता यादव व जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह व तिलोई में एसडीएम दिग्वजय सिंह के साथ जिला कृषि रक्षा अधिकारी हरिओम मिश्र ने जांच की।
27 दुकानों से नौ नमूने संकलित किए। इस दौरान रामकुमार खाद बीज भंडार शुकुल बाजार का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। सागर सीड स्टोर तिलोई व किसान सेवा केंद्र सेमरौता को कारण बताओ नोटिस जारी की है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि एकत्र किए गए नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। अनियमितता मिलने पर दुकानदारों पर कार्यवाही की जाएगी।