संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 27 Sep 2023 12:10 AM IST
मुसाफिरखाना/अमेठी। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल बंद होने के मामले में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी का पुतला फूंकने का मामला आया। इस मामले में पुलिस ने 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को मुसाफिरखाना के गांव पूरे पहलवान स्थित चौराहे पर कुछ लोगों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंककर विरोध जताया। नारेबाजी कर अस्पताल संचालन कराए जाने की मांग उठाई। इधर, केंद्रीय मंत्री का पुतला फूंके जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन जांच कर मामले की कार्रवाई में जुट गया है।
मुसाफिरखाना कोतवाली निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री का पुतला फूंकने एवं उनके विरुद्ध नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने वीडियो व स्थानीय लोगों की शिनाख्त पर मनोज मिश्र समेत 10 नामजद एवं 8 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।