
बहादुरपुर गांव में शिकायतें सुनतीं केंद्रीय मंत्री
जगदीशपुर/ भादर (अमेठी)। बहादुरपुर गांव में बृहस्पतिवार को लगी चौपाल में जनसुनवाई के दौरान मंगरा गांव के ग्राम प्रधान इमरान खां ने अपने लेटर पैड पर चमरौरा नदी पर पुल निर्माण करवाने का पत्र लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पास पहुंचे। मंत्री ने जैसे ही देखा कहा कि इमरान प्रधान तुम्ही हो। प्रधान बनने के बाद देशविरोधी गाने के साथ रैली निकाले थे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। देश विरोधी व्यक्ति कैसे यहां आ गए। वहां मौजूद पुलिस उपाधीक्षक अमेठी लल्लन सिंह की ओर इशारा कर कहा कि देश विरोधी कार्य करने वाला यह कैसे यहां आ गया। इन्हें अंदर कीजिए। सीओ ने पकड़कर रामगंज पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज ने बताया कि ग्राम प्रधान को थाने पर ले जाया गया है। अभी कार्यक्रम में हूं, फुरसत मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम पहुंचीं केंद्रीय मंत्री ने जायजा लेते हुए खिलाड़ियों के लिए रनिंग ट्रैक व ग्राउंड का उच्चीकरण कराने के लिए खेल अधिकारियों को कहा है। ओपेन जिम हाल के साथ प्रकाश व प्रसाधन का समुचित प्रबंध करने के लिए कहा। ग्रामसभा अम्मरपुर के जोगाजीत प्राथमिक विद्यालय में लगी चौपाल में सीएचसी पर प्रसूताओं को मेन्यू के हिसाब से भोजन न मिलने, एक महिला ने संग्रामपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। विधवा पेंशन न लगने की शिकायत पर ग्राम सचिव को फटकार लगाई गई।
चौपाल में मानक विहीन सड़क बनाने का मुद्दा भी उठा था। चौपाल के बाद वर्तमान ब्लाक प्रमुख कल्लन देवी के पुत्र अलगू यादव की मौत पर सांत्वना व्यक्त की। ग्रामसभा भौसिंहपुर के वर्तमान प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय उर्फ रज्जू उपाध्याय के आकाश उपाध्याय (25) की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। रास्ते में पूरे जवाहर सिंह मजरे तिहैतनपुर निवासी राधेश्याम सिंह ने रोते हुए प्रशासन पर घर न बनने देने का आरोप लगाया। दो अन्य जगहों पर लगी चौपाल में लोगों ने जनसमस्याएं सामने रखीं।
स्मृति के गले लगकर फफक पड़े दिनेश के परिजन
संग्रामपुर के ग्रामसभा धौराहरा के भाजपा बूथ अध्यक्ष मृतक दिनेश सिंह के परिजनों से मिलकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। परिजनों ने सांसद से कहा कि दिनेश सिंह पार्टी के गरीब सिपाही थे लेकिन, उनकी दिन दिहाड़े पीटपीट कर हत्या कर दी गई थी। आज इतना दिन बीत गया। पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता हमारे घर नहीं आया और न ही सहायता की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो भी होगा हर संभव मदद की जाएगी। सांसद ने परिजनों से 20 मिनट अकेले में बात की। सीओ लल्लन सिंह को बुलाकर निर्देशित किया। परिजन लिपट कर रो पड़े। उसे सात्वंना देते हुए जमीन पर बैठ गईं।
शोक संतप्त परिवार को केंद्रीय मंत्री ने बंधाया ढांढस
इन्हौना। केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अमेठी स्मृति ईरानी सिंहपुर के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख रंजीत सिंह का 29 जुलाई को निधन हो गया था। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री पूर्व ब्लाक प्रमुख केआवास पर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की। परिजनों को ढांढस बंधाया।स्व. रंजीत की धर्म पत्नी श्रीमती कुसुम सिंह,पुत्र अरुण सिंह, जन्मेजय सिंह,दलजीत सिंह,शशांक शेखर सिंह,कौशलेंद्र सिंह,मानवेंद्र सिंह , देवरानी गीता सिंह, बहू छाया सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, अरुण प्रताप सिंह, आदि परिवारी जनों को आश्वस्त किया कि पार्टी हमेशा उनके साथ है।
दर्ज कराई शिकायत
सेमरौता गांव निवासी भाजपा के पुराने कार्यकर्ता तारक नाथ बाजपेयी ने शिकायती पत्र देकर आवास न दिए जाने की शिकायत की। केंद्रीय मंत्री ने एसडीएम तिलोई दिग्विजय सिंह को जांच कराकर शिकायत निस्तारण को कहा। खानापुर में कौस्तुभ मिश्रा के घर पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधाया। पिछले दिनों पंजाब के अमृतसर में सेना में तैनात हवलदार बेटा मूलेष कुमार मिश्रा का 4 जुलाई 2023 को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। कंपोजिट विद्यालय संग्रामपुर के जोगा अम्मरपुर चौपाल में दिव्यांग ह्रदय राम सिंह दला का पुरवा छाछा निवासी ने बैट्री ट्राई साइकिल की मांग की।
