संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 30 Aug 2023 12:00 AM IST

भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारी ज्ञापन देते हुए
अमेठी। विकास खंड भादर के आलमपुर गांव में कोटेदार के चुनाव को दोबारा कराने की मांग को लेकर मंगलवार को भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक को दिया।
भीम आर्मी के जिला संयोजक भजन लाल बौद्ध की अगुवाई में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कहा कि गांव में प्रदीप वर्मा कोटेदारी के चुनाव में प्रत्याशी है। बिना किसी की जानकारी के 28 अगस्त को गलत तरीके से चुनाव कराया गया है। इसमें बाहरी गांव के दस लोगोें को शमिल किया गया। आरोप लगाया कि कुछ मतदाताओं को पुलिस ने भगा दिया। इस मामले को लेकर सवाल उठाते हुए दोबारा से चुनाव कराने की मांग की गई है।