गौरीगंज (अमेठी)। विकास भवन में प्रशिक्षण के पहले हुई जांच में 20 मतदान कर्मिक प्रथम के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि शुक्रवार को हुई थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद रैपिड रिस्पांस टीम संक्रमितों के गांव पहुंचकर संपर्क में आए 80 लोगों की सैंपलिंग की है। जिले में एक अप्रैल से शुरू कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक से 20 अप्रैल तक 23 संक्रमित मिले थे। 21 अप्रैल को विकास भवन में प्रशिक्षण से पहले हुई सैंपलिंग व जांच में अलग-अलग गांव के रहने वाले नामित 20 मतदान कर्मिक प्रथम व अमेठी का एक युवक संक्रमित मिला। जिले में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 44 हो गई है।
हालांकि रविवार को जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 रही। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जांच रिपोर्ट मिलने केे बाद सीएचसी की टीम भेजकर सभी को होम आइसोलेट कराते हुए उन्हें दवा मुहैया कराई थी। ब्लॉक स्तर पर गठित रैपिड रिस्पांस टीमें रविवार को संक्रमितों के घर पहुंची। टीम पहुंचते ही संक्रमित के संपर्क में रहे लोगों को चिंहित करने का काम शुरू किया। इस दौरान वर्तमान में 21 संक्रमितों के संपर्क में आए 80 लोगों की सैंपलिंग की। सैंपलिंग करने के बाद संक्रमित के आसपास के घरों का सर्वे कर बुखार, सर्दी व जुखाम पीड़ितों को चिंहित किया। इनमें से किसी में भी कोविड का लक्षण नहीं पाया गया। हल्का बुखार व सर्दी पीड़ितों को निशुल्क दवा मुहैया कराई गई। सभी को अपने आसपास साफ-सफाई रखने के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने समेत अन्य बचाव की विधि बताई गई।
सक्रिय की गईं टीमें
जिले के सभी सीएचसी अधीक्षकों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि अस्पताल आने वाले ऐसे लक्षण युक्त मरीजों की तत्काल सैंपलिंग कराते हुए आशा व एएनएम से समन्वय स्थापित रखेें। संक्रमित मरीजों के घर हर रोज स्वास्थ्य कर्मियों को भेजते हुए उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी लेते रहे।
डॉ. विमलेंदु शेखर, सीएमओ