
क्रय केंद्र पर जांच करते जिलाधिकारी
अमेठी सिटी। अमर उजाला के 5 दिसंबर के अंक में धान बिक्री को मिल रही 10 दिन बाद की तारीख शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुई थी, इसमें किसानों की समस्याओं को उठाया गया था। इसका संज्ञान लेते हुए मंगलवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र अचानक अमेठी में संचालित क्रय केंद्र पहुंच गए। दो अतिरिक्त कांटा बढ़ाने का निर्देश देते हुए किसानों को फसल बिक्री करने पर परेशानी का सामना करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
डीएम राकेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को धान क्रय केंद्र अमेठी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर मौजूद किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी। धान क्रय केंद्र पर किसानों की बढ़ती आवक को देखते हुए केंद्र पर दो अतिरिक्त कांटा बढ़ाने के निर्देश डिप्टी आरएमओ को दिया।
केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि धान क्रय केंद्र पर किसानों को इंतजार न करना पड़े, जिसको जिस दिन का टोकन दिया गया हो, उसी दिन खरीद की जाए। किसी भी हालत में क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी न हाे। खरीद के बाद भुगतान की कार्यवाही भी समय से की जाय।
डीएम ने क्रय केंद्र पर मौजूद धान को संबंधित मिलों पर भिजवाने की जिम्मेदारी क्रय केंद्र प्रभारी को दी। केंद्र प्रभारी डॉ हरिश्चंद्र प्रजापति ने बताया कि अभी तक 127 किसानों से 811 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। डीएम ने किसानों ने संपर्क कर खरीद लक्ष्य को पूरा करने को कहा। इस दौरान जिला खाद एवं विपणन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा पांडे सहित अन्य अधिकारी व किसान मौजूद रहे।