अमेठी। क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए जमीन की तलाश तेज हो गई है। चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह ने स्वयं पहल कर एक स्थल का भ्रमण किया है। उम्मीद है कि जल्द ही भूमि चिन्हित होने के बाद क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना होगी।
सीएमओ डाॅ. अंशुमान सिंह ने बताया कि मरीजों को क्रिटिकल मामलों में लखनऊ या अन्य बड़े शहरों की ओर रूख न करना पड़े, इसके लिए 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक अमेठी में बनाने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाया जाना है। जिससे मरीजों को समय से गंभीर बीमारियों का इलाज मिल सके।
इसके लिए 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाना है। यहां पर कैंसर, ह्दय, ब्रेन हेमरेज, न्यूरो की समस्या वाले गंभीर बीमारियों के मरीजों का इलाज किया जाएगा।
बताया कि जल्द ही भूमि मिलने की संभावना है। भूमि मिलने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजकर धनांवटन की मांग की जाएगी। धन मिलने के बाद क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण होगा जिसके बाद जिले के लोगों को उपचार के लिए बड़े शहरों की परिक्रमा से निजात मिलेगी।
हेल्थ वेलनेस सेंटर का होगा कायाकल्प
– स्वास्थ्य विभाग ने 13 ब्लॉक के 203 हेल्थ वेलनेस सेंटरों में से प्रति ब्लॉक के एक सेंटर को कायाकल्प करने की तैयारी शुरू कर दी है। यहां पर मरीजों को दी जा रहीं सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। टीकाकरण, प्रसव, परिवार नियोजन सहित अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। एसीएमओ स्तर के अधिकारी इसकी मानीटरिंग करेंगे।