
फुरसतगंज स्थित हाईवे पर मौजूद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक ।
फुरसतगंज (अमेठी)। रायबरेली-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
रायबरेली-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह बांदा से गिट्टी लादकर जायस की तरफ जा रहा ट्रक फुरसतगंज पावर हाउस के पास रुका था। जहां ट्रक का खलासी नीचे उतरकर ट्रक के टायर में फंसी गिट्टी निकालने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से गिट्टी साफ कर रहे खलासी बैजनाथ मिश्रा उर्फ मल्हु (42) निवासी रौहारी थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे ट्रक का खलासी दीपक निवासी रामगंज रायबरेली घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल खलासी को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी एसओ रामसुंदर ने बताया कि एक ट्रक के चालक ने टक्कर मारने वाले दूसरे ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत की है। जिसपर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सात माह से कर रहा था काम
बैजनाथ मिश्रा सात माह से ट्रक पर खलासी का काम कर रहा था। मृतक के दो बेटे सुमित और युवराज हैं। तीन भाइयों में वह मझला था। घटना की जानकारी होने के बाद से परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी ममता घटना की जानकारी होने के बाद से बदहवास है।