संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 21 May 2023 12:00 AM IST
गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को भेजा गया ट्राॅमा सेंटर
लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर मरौचा तेतारपुर के पास हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज (अमेठी)। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर शनिवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। दुर्घटना में एक किशोर समेत तीन महिलाएं घायल हो गईं। अस्पताल में किशोर की मौत हो गई। महिलाओं की हालात नाजुक देख उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। कमरौली थाने के पूरे हैदर गांव निवासी इसरार शनिवार को कार से अपनी पत्नी अनवरी बानो, पुत्री राबिया बानो, पुत्र आकिब हैदर व परिवार के ही इस्लाम की पत्नी नूर जहां के साथ कहीं जा रहे थे। जगदीशपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर पहुंचे ही थे कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से सभी को निकाल कर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया।
चिकित्सकों ने आकिब हैदर (15) को मृत घोषित कर अनवरी बानो, राबिया बानो व नूरजहां को ट्राॅमा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया। इसरार की हालात सामान्य होने पर उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई। परिवारवालों ने कोई भी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।