तिलोई(अमेठी)। कृषि भूमि खातों में गलत अंश चढ़ने पर क्षेत्र के सैकड़ों भूमि स्वामी त्रुटि को ठीक करने के लिए तहसील के चक्कर काट रहे हैं। बावजूद इसके उनकी सुनवाई नहीं हो रही।लगातार भूमि की हो रही हेराफेरी से निजात दिलाने के लिए शासन की ओर से भूमि स्वामियों को सुविधा मुहैया कराते हुए 13 कालम से बढ़कर 19 कालम की रियल टाइम खतौनी का प्रावधान शुरू किया गया। जिसमें क्रेता-विक्रेता के नाम के साथ भूमि का हिस्सा दर्ज है। नई खतौनी जारी होने के बाद बड़ी मात्रा में खामियां ही खामियां नजर आ रही।

बहादुरपुर ब्लॉक के उड़वा निवास बृजलाल पासी, हुबलाल पासी, साहबदीन, गिरीश नारायण, चंद्रकली ने बताया राजस्व ग्राम फरीदपुर परवर में उनकी कृषि योग्य भूमि है। हाल में ही तहसील के राजस्व कर्मियों द्वारा रियल टाइम खतौनी जारी की गई। इस खतौनी में उसमें हिस्सेदारी का अंश गलत दर्शाया गया है और उनके हिस्से की भूमि को कम कर दिया गया है। नई खतौनी हाथ लगते ही किसान निराश हो गए। त्रुटि सुधार के लिए चक्कर लगाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

खतौनी जारी होने के बाद उपजी समस्या

उड़वा निवासी किसान अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्व ग्राम फरीदपुर परवर में जिस खाते में उसका 1/9 हिस्सा था, जबकि जारी की गई रियल टाइम खतौनी में 1/5 हिस्सा ही दर्शाया गया है। बुकवा मजरे चेतरा बुजुर्ग निवासी अवध नारायण सिंह ने बताया कि जिस गाटा संख्या में 1/2 हिस्सा भूमि का बैनामा लिया। खतौनी में हिस्सा 1/24 दर्ज किया गया है।

गलतियों को सुधारा जाएगा

एसडीएम दिग्विजय सिंह ने बताया कि शिकायत पर अभिलेखों के साथ त्रुटियों का सुधार कराया जा रहा। किसानों को कोई परेशानी न हो, इसका निर्देश लेखपाल व कानूनगो को दिया गया है। किसानों को परेशान की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *