
सहकारी समिति के बाहर लगी ग्रामीणों की भीड़
अमेठी। रबी की बोआई के तेजी पकड़ने के साथ ही सहकारी समितियों व इफको केंद्र पर खाद पाने के लिए मारामारी थमने का नाम नहीं ले रही। छह दिन इंतजार के बाद बीते रविवार को जिले में वितरण के लिए 2721.5 मीट्रिक टन डीएपी की रैक वितरण के लिए पहुंची थी। इसके चलते ही मंगलवार को भी खाद पाने के लिए समितियों के साथ ही इफको केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ जुटी। खाद पाने के लिए किसानों को तीन से चार घंटे तक लाइन में लगने की परेशानी भी उठाना पड़ी।
इस दौरान गौरीगंज स्थित इफको केंद्र पर खाद पाने के लिए लाइन में लगे किसानों के बीच हुई धक्का मुक्की के बाद हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। इसे संभालने के लिए मौके पर पुलिस बुलाना पड़ी। इसके बाद पुलिस की निगरानी में लाइन लगवा कर खरीदारों की खाद दी गई। स्थित यह रही कि छह से सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ही किसानों को खाद मिल पा रही है।
रबी की बोआई के समय बीते एक सप्ताह से रैक गोदाम में न पहुंचने के कारण सहकारी समितियों व इफको केंद्रों पर खाद की किल्लत व्याप्त थी। बीते रविवार को वितरण के लिए स्टॉक में खाद आने के बाद अब सस्ती दर पर बिक्री केंद्रों से खाद पाने के लिए मारामारी की स्थिति बनी है। खाद पाने के लिए सुबह से ही बिक्री केंद्रों पर किसानों के पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक कायम रहा।
खाद की परेशानी, किसानों की जुबानी
बारीपुर निवासी किसान धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सुबह नौ बजे केंद्र पर खाद लेने के लिए लाइन में लगा था। दोपहर दो बजे बाद नंबर आया। इसके बावजूद पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिली। ऐसे में अगर एक दो दिन में खाद न मिली तो खेत की नमी गायब हो जाएगी। उज्ज्जैनी निवासी मनीष व मऊ निवासी राहुल सिंह ने बताया कि सुबह से ही केंद्र पर खाद लेने के लिए लाइन में लगने के बावजूद दोपहर एक बजे तक नंबर नहीं आया।
परेशान न हो किसान, सबकों मिलेगी खाद
किसान परेशान न हों। जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। खाद के लिए किसान खतौनी लेकर ही खरीद केंद्रों पर जाएं ताकि उन्हें खाद पाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
रविकांत सिंह, जिला कृषि अधिकारी
