संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 25 Aug 2023 12:21 AM IST
तिलोई (अमेठी)। मोहनगंज थाने के चिलूली गांव के एक खेत में बृहस्पतिवार को नरकंकाल मिला है। पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मोहनगंज थानाक्षेत्र के चिलूली गांव में बृहस्पतिवार की सुबह बाबा नरहादास की कुटी के पास किसान सुरेंद्र कुमार पांडेय के खेत की मेड़ पर एक नरकंकाल पड़ा मिला।
सुबह सुरेंद्र का बेटा भैरव प्रसाद पांडेय फसल की देखरेख के लिए खेत की ओर गया था। मेड़ पर नरकंकाल पड़ा देखकर उसके होश उड़ गए। चीख-पुकार पर एकत्र ग्रामीणों ने मामले की सूचना ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान विष्णु प्रताप सिंह के साथ पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर कंकाल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने नरकंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कंकाल प्रथम दृष्टया पुरुष का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से फिलहाल सही स्थिति का पता चलेगा। थानाक्षेत्र में कोई गुमशुदुगी दर्ज नहीं है। रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।