संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 09 Sep 2023 12:00 AM IST
अमेठी। खेलेगा युवा- जीतेगी अमेठी के संकल्प के साथ 17 सितंबर से सांसद खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो रही है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के निर्देशन में शुरू होने वाली प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर होगा। इसके लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए उत्थान सेवा संस्थान के माध्यम से सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराने का निर्णय लिया है। खिलाड़ियों का विधान सभा क्षेत्रों में निःशुल्क पंजीकरण किया शुरू कर दिया गया है। इसमें ग्रामीण स्तर पर वालीबाल, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़ आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। विद्यालय स्तर पर रंगोली, शतरंज, भाषण, बैडमिंटन आदि का आयोजन कराया जाएगा। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार के साथ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे। संवाद