The happiness of Mundan Sanskar turned into sorrow

विजय       फाइल फोटो

भादर (अमेठी)। मुंडन संस्कार की तैयारी व मंगलगीतों के बीच परिवार के एक युवक की मौत ने माहौल गमगीन कर दिया। शनिवार को अयोध्या में मुंडन संस्कार के बीच सरयू नदी में डूबने से युवक के चचेरे भाई की मौत हो गई। शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल।

पीपरपुर थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव निवासी रामतीर्थ गुप्ता का पुत्र विजय कुमार गुप्ता (18) शुक्रवार की शाम अपनी चाची काजल के साथ, तीन वर्षीय चचेरे भाई रॉक का मुंडन संस्कार कराने अयोध्या गया था। शनिवार सुबह साढ़े छह बजे मंगलगीतों के बीच मुंडन होने के बाद सभी सरयू नदी में स्नान करने गए। मुंडन कार्यक्रम में साथ गए लोग पंडाल पहुंचे तो देखा विजय वापस नहीं आया। सभी लोग नदी के किनारे जाकर खोजबीन में जुट गए। विजय के चचेरे मामा ने उसकी तलाश में पुलिस की मदद मांगी।

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सरयू नदी में खोज-बीन शुरू की। करीब नौ बजे नदी से विजय को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय की मौत के बाद पुलिस ने जानकारी परिजनों को देते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराया। जानकारी होते ही परिवार में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया।

परिजन अयोध्या के लिए रवाना हुए। परिजन शव लेकर पैतृक गांव पहुंचे तो चारों तरफ रोने की आवाज ही सुनाई देने लगी। चचेरे भाई रॉक के मुंडन की खुशियां मातम में बदल गईं। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि मुंडन संस्कार होने के बाद रॉक के साथ उसके बड़े भाई विजय का शव आएगा।

परिजनों की आंखों का तारा था विजय

विजय अपने पिता रामतीर्थ गुप्ता, माता निर्मला देवी, दो भाइयों विशाल ,अमित ,तीन बहनों सरिता, कविता सविता संग पूरे परिवार की आंखों का तारा था। विजय हंसमुख होने के साथ परिवार व पड़ोसियों संग गांव के लोगों को सम्मान देने के साथ सभी का प्रिय बन गया था। विजय की मौत के बाद परिवार रो-रोकर हाल बेहाल है, तो ग्रामीण भी इस अनहोनी हतप्रभ हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *