संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 07 Sep 2023 12:01 AM IST
बाजारशुकुलअमेठी)। ग्राम प्रधान पद के लिए बुधवार को इक्काताजपुर गांव में हुए मतदान में उमस भरी गर्मी व धूप मतदाताओं के जोश के आगे फीकी पड़ गई। तीन बूथ पर 1286 मतदाताओं ने तीन प्रत्याशियों की किस्मत पर मुहर लगाई। सुरक्षा के साए में मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटिका स्ट्रांग रूम में जमा कराई गई। आठ सितंबर को मतों की गणना होगी। विकास खंड के ग्राम पंचायत इक्काताजपुर में ग्राम प्रधान पद के लिए बुधवार को प्राथमिक विद्यालय इक्काताजपुर मतदान केंद्र के तीन बूथों पर उप चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव के लिए हुए मतदान में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया है। आठ सितंबर को मतगणना होगी और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा प्रधान पद के उप चुनाव में प्रधान पद के लिए कलावती ,कल्पना, तारावती समेत तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
बुधवार को सम्पन्न हुए मतदान में उमस भरी गर्मी एवं धूप पर भी मतदाताओं का जोश हावी रहा। ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव में मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विकास की नई इबारत लिखने को मतदाता बुधवार की सुबह से ही बेताब दिखा और मतदाताओं ने अपने अपने पसंद के प्रत्याशियों को मतदान किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट शेर बहादुर ने बताया की 1975 मतदाता थे जिसमें 1286 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है कुल 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ।
पिछले चुनाव में 76 प्रतिशत मतदान हुआ था। उप चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान पुलिस बल के साथ मतदान केन्द्र पर मुस्तैद रहे। मतदान के बाद मतपेटिका स्ट्रांग रुम में जमा कराई गई। जहां से आठ सितंबर को सुरक्षा के साए में मतों की गणना होगी।