
सीटी स्कैन की जानकारी लेतीं केंद्रीय मंत्री
जगदीशपुर (अमेठी)।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को जिले को बड़ी सौगात दी। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सीएचसी में सीटी स्कैन और डायग्नोस्टिक सेंटर का लोकार्पण किया। साथ ही 460.50 करोड़ रुपये की औद्योगिक इकाइयों का भी उद्घाटन किया। इससे 3000 लोगों को रोजगार मिलेगा। अब न्याय पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके कैंसर मरीजों की खोज की जाएगी। जगदीशपुर सीएचसी में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में बोईंग इंडिया संस्था- रूम टू रीड लिटरेसी प्रोग्राम और डॉक्टर्स फॉर यू (डीएफवाई) डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ने किया। इसके तहत बोईंग, रूम टू रीड अगले चार वर्षों के लिए अमेठी में 60 चयनित प्राथमिक विद्यालयों में लिटरेसी प्रोग्राम (साक्षरता कार्यक्रम) में मदद करेगा। प्रोग्राम के माध्यम से स्वतंत्र पाठकों और आजीवन शिक्षार्थियों का पालन-पोषण किया जाएगा।
पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण
बोईंग संस्था द्वारा वित्त-पोषित मेडिकल डायग्नोस्टिक सेंटर में सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे, और अल्ट्रासाउंड मशीनों सहित उन्नत चिकित्सीय उपकरण की व्यवस्था की गई है। तीन वर्षों तक जरूरतमंद लोगों को मुफ्त चिकित्सीय जांच प्रदान की जाएगी। केंद्र में मेडिकल टेक्नीशियन और पैरामेडिकल को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
बोईंग इंडिया की चीफ ऑफ स्टाॅफ और बोईंग ग्लोबल एंगेजमेंट लीड प्रवीणा यग्नमभट, रूम टू रीड इंडिया की कंट्री डायरेक्टर पूर्णिमा गर्ग और डीएफवाई के फाउंडर डॉ. रविकांत सिंह, सीडीओ सान्या छाबड़ा, सीएमओ डाॅ. अंशुमान सिंह आदि मौजूद थे।
संस्था 60 स्कूलों में स्थापित करेगी पुस्तकालय
बोईंग इंडिया के प्रेसिडेंट सलिल गुप्ते ने कहा कि जब हम बच्चों में कल्पना शक्ति और जिज्ञासा का पोषण करते हैं, तब अगली पीढ़ी के आविष्कारों और प्रवर्तकों का निर्माण होता है। रूम टू रीड प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर चयनित 60 विद्यालयों में पुस्तकालय कक्षों को स्थापित किया जाएगा।
यहां पर पुस्तकों, पठन टेबल, पुस्तकों के लिए खुली आलमारियों, डिस्प्ले इकाइयों, और अन्य शैक्षणिक सामग्रियों सहित आधुनिक सुविधाएं और संसाधन प्रदान किये जाएंगे। इसके अलावा इस प्रोग्राम के द्वारा सामुदायिक सभाओं, समारोहों, ग्रीष्मकालीन शिविरों, अभिभावकीय अनुकूलन( पेरेंटल ओरिएन्टेशन), विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण, और पठन अभियानों ( रीडिंग कैंपेन्स) के माध्यम से पारिवारिक तथा सामुदायिक सहभागिता को आगे बढ़ाएगा। यह कार्यक्रम शिक्षकों और संकाय सदस्यों के लिए पेशागत विकास प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।
रूम टू रीड की सीईओ गीता मुरली ने बताया कि रूम टू रीड का अभिनव प्रतिदर्श दो महत्वपूर्ण अवधियों – आरंभिक प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय के दौरान स्कूलों के भीतर गहन, सर्वांगीण कायाकल्प पर केंद्रीय है। यह संस्था प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के बीच साक्षरता की कुशलताएं और पढ़ाई की आदत विकसित करने में मदद करती है।
औद्योगिक विकास में इतिहास रचेगा अमेठी
तिलोई में 160 करोड़ के एबिस पोल्ट्री फीड प्लांट एवं हैचरी का लोकार्पण शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में अमेठी अब इतिहास रचने को तैयार है। कहा कि 2014 से पहले 499 फैक्ट्री बंद हो गई थी। अब इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उद्योगों का विकास किया जा रहा है। नये प्लांट लगाए जा रहे हैं।
कहा कि अमेठी की अब सूरत बदल रही है। सत्यम डेयरी के डेयरी प्रोजेक्ट, स्काईलार्क फीड्स प्राइवेट लिमिटेड के पोल्ट्री फीड, गीतांशी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड की पल्प मेड टेबिल वेयर, गोरखनाथ आर्गेनिक्स ने फार्मेल्डीहा इड सहित प्राकृतिक खाद व धर्मकांटा, कूलर मोटर सहित कुल 460.50 करोड़ की औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण किया है। इस मौके पर आईआईए के चेयरमैन हेमंत विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, आइबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली, चेयरमैन सुल्तान अली, सुधाकर सिंह, रमेश चंद्र, सुमंत सिंह आदि मौजूद थे।