Gurus respected and blessed

​शि​क्षिका का सम्मानित करेंगे सीडीओ

अमेठी। जिले में मंगलवार को शिक्षक दिवस की धूम रही। छात्रों ने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले जिले के 28 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। महान शिक्षाविद् व भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीडीओ सान्या छाबड़ा व बीएसए संजय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद में लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण करने के साथ ही मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का संबोधन सुनाया गया।

बेहतर कार्य करने वाले पवन कुमार वर्मा, रेनू श्रीवास्तव, डॉ श्वेता सिंह, राकेश कुमार मौर्या, जान्हवी गुप्ता, गिरीश पांडेय, साधना तिवारी, नीलम तिवारी, सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार, अनीता आर्या,काली सहाय, बाबूराम, नरोत्तम तिवारी, सरिता चौहान, प्रवेश सिंह, जिसान अंसारी, अशोक कुमार, विजय कुमार गौर, तहसीन कौसर, ममता सिंह, राजेश कुमार, हेमराज, धर्मराज, दिलीप कुमार, दिनेश तिवारी, संजू शुक्ला व अंजू सिंह को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बीएसए संजय तिवारी, बीईओ अर्जुन सिंह भदाैरिया, जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पांडेय, मनीष मिश्र, डॉ रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

राजेश को मिला राज्य अध्यापक पुरस्कार

अमेठी। भेटुआ ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल सेमरा के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह को मंगलवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। बीएसए ने बताया कि राजेश सिंह के लखनऊ से लौटने के बाद उनका सम्मान किया जाएगा।

स्कूलों में हुए आयोजन

अमेठी। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में बच्चों ने शिक्षकों के महत्व पर नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और शिक्षकों को उपहार भेंट किया।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक सुभाष चंद्र तिवारी, अरविंद कुमार पांडेय, डॉ रमाशंकर पांडेय, राजेश कुमार सिंह, अरविद पांडेय, पवन कुमार व ऋचा सिंह को सीडीओ के हाथों सम्मानित करवाया। इस मौके पर डीआईओएस रीता सिंह, एएओ आशुतोष मिश्र, व निदेशक मंजू मिश्रा व प्राचार्य पूजा सिंह समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे। शाहगढ़ के कृष्णा एकेडमी, चाणक्य इंटरनेशनल, एमजेएस, बचपन प्ले स्कूल, रणंजय इंटर कॉलेज, मनीषी बालिका इंटर कॉलेज व गुरुकुल ज्ञान एकेडमी तथा शिवमहेश बालिका इंटर कॉलेज समेत शैक्षिक संस्थाओं में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया।

पुस्तक का किया विमोचन

अमेठी। आरआरपीजी कॉलेज परिसर स्थित सेमिनार हॉल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम में शिक्षक डॉ. अनूप कुमार सिंह, डॉ. दुष्यंत प्रताप सिंह, डॉ एमपी त्रिपाठी, डॉ चंद्रशेखर सिंह, डॉ शिखा शुक्ला, डॉ एमपी सिंह की पुस्तकों का विमोचन हुआ। सेवानिवृत्त हुए पूर्व कार्यालय अधीक्षक मुमताज आलम को प्राचार्य प्रो. पीके श्रीवास्तव ने अभिनन्दन पत्र व अंगवस्त्र से देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि आशीष गुप्ता व डॉ. राधेश्याम तिवारी ने विचार व्यक्त किया। संचालन प्रो सुरेन्द्र प्रताप यादव ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से कालेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया। श्री शिवप्रताप इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने गुरुजनों को पेन डायरी भेंट किया। भेटुआ स्थित सरस्वती शिक्षा मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राम भारती परतोष में गीत, भाषण आदि प्रतियोगिता हुई।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्री देवीपाटन संस्कृत माध्यमिक विद्यालय आलोक प्रमोद इंटर कॉलेज यशोदा देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल समेत अमेठी, संग्रामपुर, भेटुआ मुंशीगंज स्थित स्थित परिषदीय व इंटर कॉलेज महाविद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।

डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश

इन्हौना (अमेठी )। महेशपुर धनपाला मेमोरियल स्कूल में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने हवन पूजन कर डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की। जागृति इंटर कालेज कुकहा रामपुर, सेमरौता स्थित रामजानकी बाजपेई बालिका इंटर कालेज सेमरौता, मां सरस्वती पब्लिक स्कूल शिवरतनगंज, श्री सूर्यपाल अग्निहोत्री इंटर कालेज एवम ज्ञान दायिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,गंगापुर कूटी खेखरूवा स्थित बाबा घिसियावन दास विद्यापीठ,धनपाला स्कूल में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। भादर के स्पर्श महाविद्यालय सकरा रामनगर कल्याणपुर गैरिकपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पवन दूबे, बलराम मौर्य, दिवाकर तिवारी, संजीव यादव, मंजीत कुमार, मंशा राम, माधुरी सिंह, इंदिरावती मौर्य, प्राचार्य आशुतोष सिंह, समर बहादुर, राकेश, राज कुमार आदि उपस्थित रहे।

मनाई गई जयंती

अमेठी। खानापुर चपरा स्थित विद्याकलश हाई स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डा. आलोक तिवारी ने राधा कृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बच्चों के बीच विस्तार से चर्चा की। विद्यालय के प्रबंध तंत्र ने संयुक्त रूप से शिक्षकों को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

शिक्षिका का सम्मानित करेंगे सीडीओ

शिक्षिका का सम्मानित करेंगे सीडीओ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *