Make Gorakhnath Taposthali and Jayasi Research Institute a tourist destination

कमिश्नर अयोध्या मंडल निरीक्षण करते हुए

अमेठी। जायस स्थित बाबा गोरखनाथ की तपोस्थली और मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान के दिन बहुरने वाले हैं। पर्यटन विकास योजना से इन दोनों स्थलों को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही यहां की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

शुक्रवार को जायस पहुंचे अयोध्या मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने पर्यटन को लेकर अब तक की योजना के बारे में जानकारी हासिल की। बताया गया कि बाबा गोरखनाथ की तपोस्थली को विकसित करने के लिए 24.67 करोड़ की योजना है। पहले चरण में तीन करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

इससे यहां पर चहारदीवारी, पर्यटक आवास, फूडप्लाजा, शाॅपिंग मॉल सहित अन्य कार्य कराए जाने हैं। वर्तमान में राजस्व संबंधी प्रक्रिया चल रही है। साथ ही मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान को लेकर दो करोड़ 19 लाख रुपये की योजना के बारे में जानकारी दी गई। आयुक्त ने दोनों स्थालों के पर्यटल स्थल के रूप में विकास करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

बाढ़ व कांवड़ को लेकर सतर्क रहें

कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आयुक्त ने मंडल के सभी अधिकारियों को बाढ़ वाले क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिये। रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय में बदला जाय।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कैम्प लगाकर किसानों का ई-केवाईसी कराने, डाटा संशोधन, नया पंजीकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कांवड यात्रा को लेकर कांवड़ियों के आने-जाने वाले मार्ग तथा मंदिरों की साफ-सफाई कराने को कहा।

नंदन वन को विकसित करें

मंडलायुक्त ने सभी जिलों में संचालित गौ-आश्रय स्थलों में बाउंड्री वॉल कराने को कहा है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर को प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया जाय। 22 जुलाई को होने वाले वृहद पौधरोपण अभियान को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सड़क के किनारे अधिक से अधिक पौधे लगाने को कहा। शहरी क्षेत्रों में नन्दन वन को विकसित किया जाय। आयुक्त ने राजस्व कार्यों की समीक्षा किया।

आयुक्त को दिया मूज से बने उत्पाद

आयुक्त को डीएम अमेठी राकेश कुमार मिश्र ने मूज से बने उत्पादों को भेंट किया। संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद चंद्र जैन, डीएम सुल्तानपुर जसजीत कौर, अम्बेडकर नगर अविनाश सिंह, सीडीओ अयोध्या अनीता यादव, सुल्तानपुर अंकुर कौशिक, अमेठी सान्या छाबड़ा, बाराबंकी एकता सिंह, आंबेडकर नगर अनुराग जैन सहित अन्य मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *