DM got angry after seeing the construction of cow shed with yellow bricks

गोशाला का निरीक्षण करते डीएम

अमेठी सिटी। डीएम राकेश कुमार मिश्र ने शनिवार को लोधवरिया स्थित गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पीली ईंट से निर्माण मिलने पर नाराजगी जताई, पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कई अन्य खामियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है।

डीएम ने चारा, भूसा व पशुआहार की उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और गोवंशों को प्रतिदिन निर्धारित मात्रा में पशु आहार खिलाने के निर्देश दिए। गोआश्रय स्थल में केयरटेकर की भैंस बंधी पाई गई। डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित केयरटेकर को तत्काल हटाने एवं गो आश्रय स्थल पर अवैध रूप से अपनी भैंस बांधने के लिए जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

गोआश्रय स्थल में तार व जाली से बनी चहारदीवारी टूटी पाई गई। ग्राम प्रधान से टूटी चहारदीवारी का कारण पूछा। ग्राम प्रधान ने बताया कि यहां गेट लगाया जाएगा, जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ग्राम प्रधान को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि जब आगे गेट है, तो पीछे गेट का क्या औचित्य है। तत्काल इसको बंद कराया जाए।

डीएम ने गोशाला के बगल पड़ी चारागाह की भूमि को भी गोशाला के अंदर कवर करने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए। डीएम ने कहाकि गायों की स्थिति ठीक नहीं है। इन्हें भरपेट हरा चारा, भूसा व निर्धारित मात्रा में पशु आहार दिया जाए, जिससे इनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो सके।

इस मौके पर सीवीओ डॉ जेपी सिंह, डीपीआरओ श्रीकांत यादव, एसडीएम तिलोई दिग्विजय सिंह, डीडीओ तेजभान सिंह, एआर कोऑपरेटिव मित्रसेन वर्मा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें