संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 12 Jul 2023 12:40 AM IST
गौरीगंज(अमेठी)। स्थानीय थाने के सरायभागमानी गांव में मंगलवार की सुबह फोन पर एक छात्र को बुलाकर बाइक सवारों ने जमकर पिटाई कर दी। चीख-पुकार पर लोगों को आता देख दबंग मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश व कार्रवाई में जुटी है।
गौरीगंज के सराय भागमानी निवासी सूरज गिरि शहर स्थित एक निजी कोचिंग कालेज में पढ़ने जाता है। मंगलवार की सुबह वह अपने खेत में धान लगवा रहा था। तभी एक युवक ने उसके मोबाइल नंबर पर काल कर गांव के बाहर बुलाया। सूरज जब उनके पास पहुंचा तो दो युवक उसे बाइक पर बिठाकर गांव के बाहर ले गए। मौजूद कई युवकों ने सूरज की बेल्ट से पिटाई करना शुरू कर दिया।
चीख-पुकार पर ग्रामीणों को आता देख बदमाश उसका मोबाइल छीन कर बाइक से फरार हो गए। घटना में सूरज को काफी चोटें आई हैं। घायल सूरज को अस्पताल पहुंचाते हुए ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश व कार्रवाई में जुटी है। एसएचओ अखंडदेव मिश्र ने बताया कि सूरज की पिटाई कर फोन छीन कर फरार होने का मामला संज्ञान में आया है।