संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Wed, 11 Oct 2023 12:32 AM IST

Family members took the injured to collectorate, protest

घायल को लेकर कलेक्ट्रे्ट पहुंचे परिजन

अमेठी। घर पर मृत पशु को न फेंकने से नाराज युवक की पिटाई में घायल बुजुर्ग के परिजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गए। परिसर में घायल बुजुर्ग को फर्श पर लिटा कर प्रदर्शन करने लगे। अफसरों ने कोतवाली पहुंच बयान दर्ज कराने की बात कह कर नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया। आश्वासन पर शांत परिजन घायल बुजुर्ग को लेकर वापस लौटे तो प्रशासन ने राहत की सांस ली। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कोरारी गिरधर शाह गांव निवासी आशीष के घर एक युवक एक मृत पशु को फेंकने से मना कर करने पर बुजुर्ग अक्षयवर की पिटाई कर दी। घायल बुजुर्ग का अस्पताल में उपचार कराने के बाद परिजनों ने थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान भेजा। इसके बाद भी दर्ज केस में गंभीर धारा नहीं लगाने से नाराज परिजन मंगलवार को घायल बुजुर्ग अक्षयवर को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। कलेक्ट्रेट में घायल का फर्श पर लिटाकर प्रदर्शन करने लगे।

सीओ व एसडीएम ने परिजनों से बात की। परिजनों का आरोप था कि बुजुर्ग का अपहरण कर आशीष घर ले गया था और पिटाई की। पुलिस ने दर्ज केस में अपहरण की धारा नहीं लगाई है। इसके बाद अफसरों ने एफआईआर की काॅपी, तहरीर देखने के बाद एसएचओ अरुण कुमार से बात की। परिजनों को बताया कि तहरीर पर अपहरण की बात नहीं लिखने की धारा नहीं लगी है। आप लोग थाने जाए और अपने बयान दर्ज कराए। बयान के आधार पर वैधानिक कार्रवाई होगी।

अफसरों के आश्वासन पर शांत परिजन घायल बुजुर्ग को लेकर लौटे तो प्रशासन ने राहत की सांस ली। गौरीगंज एसएचओ अमर सिंह ने बताया कि परिजन समझाने के बाद रवाना हो गए। मामले में कार्रवाई अमेठी कोतवाली से होनी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *