संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 06 Dec 2023 12:41 AM IST
अमेठी सिटी। धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करके लौटे डीएम राकेश कुमार मिश्र का काफिला जब जगदीशपुर रोड पर आवास की ओर बढ़ा तो रास्ते में भीड़ दिखी। डीएम मौके पर पहुंचे तो एक बाइक सवार सड़क हादसे में घायल पड़ा था। डीएम ने तत्काल उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।मंगलवार की दोपहर रायबरेली के डीह निवासी अजय वर्मा (21) बाइक से जा रहे थे। रास्ते में जगदीशपुर रोड पर ट्रांजिट हाल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वह घायल होकर सड़क किनारे पड़ा था। लोगों की भीड़ लगी हुई थी। तभी वहां से गुजर रहे डीएम पहुंच गए।
डीएम ने उसे गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल को घायल का बेहतर इलाज करने को कहा। सीएमएस ने इमरजेंसी में फिजीशियन डॉ. शुभम पांडेय को लगाकर घायल का इलाज कराया। दो घंटे निगरानी में रखने के बाद उसे घर जाने दिया गया। बुधवार को एक्सरे के लिए बुलाया गया है।
कोतवाल अमर सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम गई थी। ठोकर मारने वाले वाहन के बारे में सीसीटीवी फुटेज से पता किया जाएगा।