अमेठी। स्थानीय थाने के उत्तर गांव मजरे बस्तीदेई में रविवार की देरशाम युवती की लगी गोली मामले में परिजनों ने 24 घंटे बाद भी कोई तहरीर नहीं दी है। घायल युवती की हालत सामान्य है। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की जांच में जुटी है।
गौरीगंज थाने के उत्तर गांव मजरे बस्तीदेई गांव निवासी जुम्मन की पुत्री आमिना रविवार की देरशाम परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। आमिना के हाथ में गोली लगी होने की बात परिजनों ने पुलिस को दी। युवती के भाई ताज मोहम्मद ने गांव के दो युवकों पर बहन को गोली मारने का आरोप मौखिक तौर पर लगाया था। अस्पताल में घायल युवती का उपचार चल रहा है। युवती की हालत सामान्य है।
24 घंटे बाद परिजनों की ओर से मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। युवती का भाई भी लगातार पुलिस को घटना से जुड़े अलग-अलग बयान दे रहा है। ऐसे में पुलिस घटना के सही कारणों की तलाश में जुटी है। ताज मोहम्मद की ओर जिन दो युवकों पर बहन को गोली मारने का आरोप लगाया है, उनसे पूछताछ करने के साथ उनकी लोकेशन तक खंगालने में जुटी है।
एसएचओ अमर सिंह ने बताया कि परिजन की ओर तहरीर नहीं मिली है। पूरे प्रकरण की जांच हो रही है। जांच के बाद पूरे प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।