संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 28 May 2023 12:15 AM IST
गौरीगंज। वाराणसी जंक्शन के रिमाडलिंग कार्य की वजह से रविवार को छोड़कर अन्य दिनों चलने वाली वाराणसी-लखनऊ अप व डाउन एक्सप्रेस चार अगस्त तक निरस्त की गई है। इससे भी यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर शनिवार को पद्मावत एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब रहने से यात्रियों को परेशानी हुई।
शनिवार को लखनऊ-वाराणसी रूट की छह प्रमुख ट्रेनें शनिवार को तय समय से कई घंटे की देरी से रवाना की गईं। ट्रेनों के संचालन में देरी होने से दिन भर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। वाराणसी-देहरादून जनता अप एक्सप्रेस तय समय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से रवाना की गई। ऋषिकेश-प्रयागराज संगम डाउन एक्सप्रेस तय समय से दो घंटे लेट रही। पद्मावत डाउन एक्सप्रेस तय समय से करीब तीन घंटे की देरी से रवाना की गई। लखनऊ-प्रयागराज संगम डाउन एक्सप्रेस तय समय से दो घंटे विलंब से रवाना की गई। देहरादून-वाराणसी जनता डाउन एक्सप्रेस तय समय से करीब दो घंटे की देरी से रवाना की गई। अमृतसर-हावड़ा डाउन पंजाब मेल तय समय से करीब ढाई घंटे की देरी से रवाना की गई। ट्रेनों के विलंब होने से दिन भर यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा।