संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Mon, 08 May 2023 12:01 AM IST

गौरीगंज (अमेठी)। अफसरों के आदेशों की अवहेलना करना जिले के चार ब्लॉक के एडीओ पंचायत और 33 पंचायत सचिवों को भारी पड़ गया। लगातार निर्देश के बावजूद वार्षिक कार्ययोजना ई-ग्राम स्वरोजगार पोर्टल पर अपलोड नहीं करने पर एक दिन के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए कार्ययोजना को तत्काल अपलोड करने को कहा गया है।

चालू वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए मार्च 2023 से पहले ही जिले की सभी 682 ग्राम पंचायतों में खुली बैठक कर वार्षिक कार्ययोजना तैयार कर ली गई थी। इसके बाद डीपीआरओ की ओर से सभी एडीओ पंचायत व पंचायत सचिवों को तैयार कार्ययोजना ई-ग्राम स्वरोजगार पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। अप्रैल में कार्ययोजना अपलोड करने की प्रगति खराब होने पर बीसी व अन्य माध्यम से नियमित रूप से सभी सचिवों को तैयार कार्ययोजना अविलंब अपलोड करने को कहा गया। बावजूद इसके बड़ी संख्या में अपलोडिंग का कार्य नहीं किया गया।

पांच मई को डीपीएम सूर्य प्रताप सिंह ने अपलोड करने की ऑनलाइन समीक्षा की तो चार ब्लॉकों की स्थिति बहुत ही खराब पाई गई। डीपीएम ने इसकी रिपोर्ट डीपीआरओ श्रीकांत यादव को मुहैया कराई। डीपीआरओ ने गौरीगंज, मुसाफिरखाना, जामो व जगदीशपुर ब्लॉक के एडीओ पंचायत को अंतिम अवसर देते हुए पांच मई की देर रात तक वार्षिक कार्ययोजना संबंधित पोर्टल पर अपलोड कराने को कहा था। छह मई को जब दोबारा समीक्षा की गई तो इन चारों ब्लॉकों में कोई सुधार नहीं पाया गया। नाराज डीपीआरओ ने चारों ब्लॉक के एडीओ पंचायत समेत गौरीगंज के छह, मुसाफिरखाना के 10, जामो के 12 तथा जगदीशपुर के पांच सचिवों को नोटिस जारी कर एक दिन के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए अविलंब अपलोडिंग का कार्य पूरा कराने को कहा है। बावजूद इसके शत-प्रतिशत फीडिंग नहीं होने पर अन्य विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *