2019 में निलंबित कर गौरीगंज ब्लॉक से किया था संबद्ध
संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज (अमेठी)। अनियमितता व लापरवाही में निलंबित एक सफाई कर्मी चार साल से नदारद चल रहे हैं। सफाई कर्मी अब तक न तो संबद्धीकरण वाले ब्लॉक पहुंचे और न ही कोई जवाब दिया। कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी जवाब नहीं देने पर डीपीआरओ ने उनके मूल पते पर सेवा समाप्ति की नोटिस भेजते हुए सात दिन में जवाब देने को कहा है।
भेटुआ ब्लॉक क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मी देवेंद्र कुमार को अनियमितता व लापरवाही बरतने पर 20 मार्च, 2019 को निलंबित कर दिया गया था। उन्हें गौरीगंज ब्लॉक से संबद्ध करते हुए वहीं के एडीओ पंचायत को जांच अधिकारी नामित किया गया था।
आरोप है कि निलंबन के बाद से सफाई कर्मी न तो संबंधित ब्लॉक में पहुंचे और न ही जांच अधिकारी के संपर्क में आए। जांच अधिकारी ने 28 मई, 2020 को डीपीआरओ को पत्र भेजकर अवगत कराया कि देवेंद्र कुमार अब तक नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद से डीपीआरओ कार्यालय से कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन देवेंद्र ने जवाब दिया और न ही संपर्क किया। लगातार समय देने के बावजूद नदारद रहने से नाराज डीपीआरओ श्रीकांत यादव ने उन्हें अंतिम नोटिस जारी की है। इसमें कहा गया है कि सात दिन के अंदर संबंधित ब्लॉक नहीं पहुंचे और जवाब नहीं दिया तो सेवा समाप्त कर दी जाएगी।