संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Mon, 05 Jun 2023 12:01 AM IST

VHP workers agitated over Chikmandi

थाने में केस दर्ज करवाने जाते विहिप कार्यकर्ता

अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शीतलागंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप चिकमंडी लगने से नाराज विहिप कार्यकर्ताओं ने रविवार को गांव में पंचायत के बाद थाने पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एक सप्ताह में चिकमंडी न हटने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी। थाना क्षेत्र संग्रामपुर के शीतलागंज बाजार के पास बजरंगबली का मंदिर है। मंदिर के पास चिकमंडी लगती है। मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े फेंके जाते हैं। रविवार को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र मिश्र, जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु उपाध्याय की अगुवाई में कार्यकर्ता गांव पहुंचे और जहां ग्रामीणों से जानकारी ली। इसके बाद कार्यकर्ता थाना परिसर पहुंचे और थाना प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह से मुलाकात की। विहिप कार्यकर्ताओं ने मंदिर के पास अवैध रूप से लग रही मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि यदि मीट की दुकानें नहीं हटी तो विहिप आंदोलन करेगी। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष रामलाल, भूपेंद्र सिंह, अशोक श्रीवास्तव, अजीत तिवारी, मुन्ना, संजय सोनी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हटाई जाएंगी अवैध दुकानें

मंदिर के पास लग रही अवैध मीट की दुकानों के संबंध में विहिप कार्यकर्ताओं से बात हुई है। मामले की जांच करने के साथ ही अवैध मीट की दुकानों को हटवाया जाएगा।

निर्मल सिंह, प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *