Shivli road will be widened, traffic will be better

​शिवली मार्ग प्रस्तावित

अमेठी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बाजारशुकुल के शिवली मार्ग का चौड़ीकरण होगा। साढ़े तीन मीटर के मार्ग को अब सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे पेड़ों की कटान कर किनारे दोबारा से पौध रोपने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

अमेठी जिले के साथ बाराबंकी जिले को जोड़ने वाले शिवली मार्ग का सुधार होगा। मां कामाख्या भवानी मंदिर तक जाने वाले 6.67 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कराया गया था। यह साढ़े तीन किलोमीटर चौड़ा था। सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी। पिछले दिनों मांझगांव ग्राम प्रधान जयसिंह के साथ विजय सिंह, संजय सिंह,पंकज शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा,धर्मराज, जितेंद्र सिंह ने सांसद स्मृति ईरानी को संबोधित पत्र प्रतिनिधि विजय गुप्ता को दिया था।

केंद्रीय मंत्री की पहल पर सड़क के चौड़ीकरण कार्य को मंजूरी मिल गई। सड़क चौड़ीकरण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंपी गई। सड़क का सर्वे कराया गया तो किनारे लगे पेड़ चौड़ीकरण की राह में बाधा बन गए। शासन ने सड़क के किनारे लगे पेड़ों को विस्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा। शासन से पेड़ों की कटान व निर्माण के बाद पटरी पर दोबारा फलदार व छायादार पौध रोपित कर तैयार करने के लिए दो करोड़ 90 लाख 54 हजार रुपये जारी किया। वन विभाग को 6.67 किलोमीटर लंबे मार्ग के किनारे लगे पेड़ों की कटान कर सड़क निर्माण जल्द शुरू कराने में सहयोग करने को कहा गया।

इन गांव के लोगों को मिलेगी सुविधा

शिवली, मनिकापुर,पूरे भवनी,मंझगाव,पूरे पांडे,पूरे स्वरूप,देवगिरी,संसारपुर व पूरे गोडि़यन गांव के ग्रामीणों के साथ मा कामाख्या देवी दर्शन को जाने वाले राहगीरों को सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं मार्ग के चौड़ीकरण होने से किसानों को फसल बिक्री करने में सहूलियत होगी।

वन विभाग को भेजी गई राशि शिवली मार्ग के किनारे लगे पुराने पेड़ों की कटान के लिए खाते में भेजी गई है। वन विभाग पेड़ों की कटान कर रिपोर्ट देगा, जिसके बाद सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा। सड़क का जल्द निर्माण शुरू हो सके इसके लिए वन विभाग से पत्राचार करते हुए पेड़ों को विस्थापित करने की बात कही गई है।

केके मिश्र- एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *