क्षेत्र पंचायत की बैठक में विधायक ने दिए निर्देश
मुसाफिरखाना (मुसाफिरखाना)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में कराए गए कार्यों की पुष्टि के बाद नए प्रस्ताव लिए गए। विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गांवों में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाली चौपाल की सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्यों को न दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ को संबंधित पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण मांगने को कहा।
जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों को बिना प्रधान की सहमति के नियमों के विपरीत हो रहे कार्यों पर जेई जल निगम राजेश कुमार गुप्ता को फटकार लगाई। दादरा, गाजनपुर और अढ़नपुर में एक भी सफाईकर्मी की तैनाती न होने का भी मुद्दा बैठक में उठा। पिछली बैठक की कार्ययोजना की समीक्षा के साथ शुरू हुई बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास एवं पोषाहार, कृषि, जल निगम, विद्युत, पंचायत, विकास, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने अपने विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा की।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा डीबीटी का कार्य 95 फीसदी पूरा कर लिए जाने की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों से कायाकल्प के सभी पैरामीटर पूरे करने के लिए सहयोग देने और स्कूल चलो अभियान का सहभागी बनने की अपील की गई। आंगनबाड़ी विभाग ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि सात केंद्रों पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण हो रहा है। इस मौके पर बीडीओ अनीस अहमद, जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।