संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Fri, 15 Sep 2023 12:50 AM IST

अमेठी/जगदीशपुर। बारिश के बाद उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में बृहस्पतिवार को 1187 मरीजों में से 468 मरीज बुखार के आए। जगदीशपुर में बुखार से एक बालक की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय की ओपीडी में 1187 मरीजों ने पंजीकरण कराया है। इसमें से 468 मरीज बुखार से ग्रसित रहे है। सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल का कहना है कि बदलते मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जगदीशपुर के मंगौली निवासी सुरेश का पांच वर्षीय पुत्र दिव्यांश दो दिनों दो दिनों से बुखार से पीड़ित था। हालत में सुधार ना होने पर बुधवार की शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में इलाज के लिए लाया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालात को गंभीर देखते हुए उसे किसी उच्च अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराए जाने की सलाह दी।

औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डाॅ. प्रदीप तिवारी का कहना है कि निजी चिकित्सालय में जांच रिपोर्ट के मुताबिक एलाइजा रिपोर्ट निगेटिव है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *