क्रासर
प्रदेश स्तर की रैंकिंग में जिले को मिला आठवां स्थान
3264 शिकायतों का मई माह में समयबद्ध हुआ निस्तारण
संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज (अमेठी)। जनशिकायतों के निस्तारण में अमेठी ने बाजी मारी है। आईजीआरएस पोर्टल की रैंकिंग में जिले को अयोध्या मंडल में पहला व प्रदेश में आठवां स्थान मिला है। मई माह में 3264 शिकायतों के निस्तारण का दावा किया जा रहा है।
आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर जिला प्रशासन ने निगरानी की व्यापक व्यवस्था की है। डीएम राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में शिकायतों के निस्तारण से लेकर उनकी स्थिति तक की मानीटरिंग जिला स्तरीय अधिकारी करते हैं। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा ने बताया कि मई 3264 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका संबंधित अधिकारियों ने समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया। पोर्टल पर शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल संबंधित अधिकारियों को भेजकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के साथ ही शिकायतकर्ता को भी निस्तारण से संतुष्ट कर फीडबैक लिया जा रहा है। दावा किया कि जून माह में जिले को प्रदेश में भी प्रथम स्थान दिलाने की कोशिश की जा रही है।