गंभीर बीमारी से ग्रस्त छह मरीजों को किया रेफर

संवाद न्यूज एजेंसी

गौरीगंज (अमेठी)। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में रविवार को सभी सीएचसी पर 2,345 मरीज उपचार कराने पहुंचे। चिकित्सकों ने सभी का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा मुहैया कराई। मेले में आए मरीजों को कोविड संक्रमण से बचाव विधि की जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के सभी 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। मेेले में नामित 62 चिकित्सक व 264 पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई थी। मेले में 911 पुरुष, 1108 महिला, 326 बच्चे इलाज कराने पहुंचे। उपचार के दौरान गंभीर रूप से बीमार छह मरीजों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। मेले में आए ऐसे 63 मरीजों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया जिनका अब तक नहीं बना था।

नामित चिकित्सकों ने मेले में आए लोगों को वर्तमान में फैल रहे कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए बचाव व सावधानी बताते हुए सतर्क रहने की सलाह दी। इस दौरान गर्भावस्था व प्रसव कालीन सावधानी तथा तंबाकू सेवन रोकने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। मेले में शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई।

सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर ने बताया कि रविवार को आयोजित मेले में मेले में बुखार पीड़ित 235, गेस्ट्रो पीड़ित 199, शुुगर के 214, बीपी के 166 स्किन के 220, गर्भवती 73 के साथ ही अन्य बीमारी से ग्रसित कुल 2,345 मरीजों का उपचार किया गया। मेले में नामित चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ की हकीकत परखने के लिए सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर ने कई सीएचसी का औचक निरीक्षण भी किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *