संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 13 Jul 2023 12:15 AM IST
जगदीशपुर(अमेठी)। 2.92 करोड़ की लागत से बन रहे देवकली-खैरातपुर मार्ग के निर्माण में गड़बड़ी करने की शिकायत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से की गई थी। बुधवार को जांच में सड़क मानक विहीन मिलने के बाद ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से अयोध्या रायबरेली फोरलेन हाईवे से 6.65 किलोमीटर लंबे देवकली-खैरातपुर मार्ग का निर्माण दो करोड़ 92 लाख 26 हजार रुपये से हो रहा है। ग्रामीण मानकविहीन सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए शिकायत करने में जुटे गए। आईजीआरएस के साथ सोशल मीडिया पर भी शिकायत हुई लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में मंगौली गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सामने गंगेश पाठक व अन्य ग्रामीणों ने मानकविहीन सड़क निर्माण की शिकायत की।
विभाग ने तकनीकी टीम से जांच कराई तो करीब 90 मीटर सड़क मानक विहीन मिली। जिम्मेदारों का कहना है कि 26,27 व 28 जुलाई को कार्य के दौरान ही बारिश होने से स्थिति उत्पन्न हुई है। एक्सईएन पीएमजीएसवाई के निर्देश पर जेई राजेश कुमार मिश्र ने बुधवार को जगदीशपुर कोतवाली में ठेकेदार विजय बहादुर के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग का केस दर्ज कराया है। एक्सईएन गौरव सिंह ने बताया कि ठेकेदार पर केस दर्ज कराने के बाद सड़क को मानक युक्त निर्मित कराने का निर्देश दिया गया है। एसएचओ राकेश सिंह ने जेई की तहरीर पर केस दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।