Platelets are low in the test, dengue is coming negative.

जिला अस्पताल में मौजूद मरीज।

अमेठी। स्वास्थ्य महकमे के आंंकड़ों के मुताबिक 107 लोगों को डेंगू हो चुका है। खास बात यह है कि जिला अस्पताल की पैथाेलॉजी में मरीजों की डेंगू रिपोर्ट निगेटिव ज्यादा आ रही हैं। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही हैं, उनमें प्लेटलेट्स की संख्या कम है। ऐसे में अधिकतर चिकित्सक इन मरीजों का उपचार डेंगू की आशंका में (सस्पेक्टेड डेंगू) का इलाज करा रहे हैं। शुकवार को ओपीडी में 894 मरीज उपचार कराने पहुंचे, इनमें 371 बुखार संक्रमित थे।

असैदापुर स्थित मलिक मोहम्मद संयुक्त जिला अस्पताल की पैथोलॉजी डेंगू के संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग इन दिनों बढ़ी है। पहले जहां 100-150 मरीजों की जांच होती थी, वहीं अब यह 350-400 मरीजों तक पहुंच गई है। शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचे किट से डेंगू की जांच के लिए सैंपल दिया है। जांच में भले ही डेंगू के पुष्टि न हो, लेकिन प्लेटलेट्स अधिक लोगों में कम पाई जा रही है। ओपीडी में शुक्रवार को 894 मरीजों ने उपचार कराने के लिए पंजीकरण कराया। जिसमें बुखार के मरीजों की संख्या 371 रही। ठंड के 76, खांसी के 71 जुकाम के 74, लूज मोशन के 80, पेट दर्द के 72 और डिहाईड्रेसन के 61 समेत अन्य बीमारी से ग्रसित मरीज रहे।

फिजिशियन डॉ. अमित यादव ने मरीजों को बदलते मौसम में सेहत को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। कहा कि आराम करें और दवा का सेवन करें। डॉक्टर डेंगू की आशंका करते हुए मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

वायरल बुखार का है प्रकोप

सीएमएस डॉ बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ा हुआ है। अस्पताल में बुखार संक्रमितों की संख्या अधिक है। शुक्रवार को वीआईपी ड्यूटी में कई चिकित्सकों के जाने के बावजूद अस्पताल पहुंचे 894 मरीजों का उपचार किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *