संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 17 Jun 2023 12:11 AM IST
अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नुवावां निवासी घनश्याम के साथ हुई मारपीट घटना के मामले में पुलिस ने दो नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। तीन दिन बाद केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे पयासी मजरे नुवावां निवासी प्रिया द्विवेदी ने बताया कि उसके पिता घनश्याम द्विवेदी धान की बेड़न की सिंचाई करने गए थे। वह रात 10 बजे तक घर नहीं आए तो खोजबीन शुरू की। फोन करने पर जब उन्होंने फोन उठाया तो आवाज साफ नहीं आ रही थी। घर से करीब पांच सौ मीटर दूर पर नाले में पिता घनश्याम खून से लतपथ मिले। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका लखनऊ में इलाज चल रहा है।
उन्होंने गांव के ही दो लोगों समेत चार-पांच अज्ञात लोगों ने पिता पर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला करने व मृतक समझ कर फरार होने की बात कही है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने पुत्री की तहरीर पर केस दर्ज करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
