
संबोधित करते हुए चिकित्सक
अमेठी। गांव में रह रहे मरीजों को वहीं पर बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए जिला अस्पताल में टेली मेडिसिन हब बनाने की तैयारी की जा रही है। यहां पर तीन विशेषज्ञ चिकित्सक बैठेंगे। जिनके माध्यम से गांवों में स्थापित हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर मरीजों की जांच करेंगी।
इसके बाद टेली मेडिसिन के विशेषज्ञ एमबीबीएस चिकित्सकों से मरीज को परामर्श दिलाकर उनकी समस्या का समाधान कराएंगी। ताकि मरीजों को गांव से जिला अस्पताल तक का चक्कर न काटना पड़े। इसके लिए चिकित्सकों की तैनाती की प्रक्रिया करने की तैयारी की जा रही है।
इसके साथ ही असैदापुर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में मरीजों को फर्श पर न बैठना पड़े, इसके लिए अब तीन सीटर दस बेंच मंगवाने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, आए दिन अस्पताल में फर्श पर मरीजों के बैठने की शिकायत मिल रही थी, इसे देखते हुए यह प्रबंध किया गया है। वहीं, जिला अस्पताल में आपरेशन थियेटर, एसएनसीयू, प्रसव कक्ष के लिए एल्बो टैप के साथ ही मरीजों की लंबाई नापने के लिए उपकरण की व्यवस्था की जा रही है। इतना ही नहीं, जिला अस्पताल में इमरजेंसी व ओपीडी की व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने बताया कि टेली मेडिसिन हब बनाने की प्रक्रिया गतिमान है। अस्पताल की अन्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इनसेट
हर एक वार्ड की बनेगी योजना
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हरेक वार्ड की योजना बनाई जा रही है। इसमें यह देखा जाएगा कि किस वार्ड में किन-किन चीजों की आवश्यकता है, किसमें अभी और सुधार किया जाना है। साथ ही कर्मियों की भूमिका का भी परीक्षण किया जाएगा। लखनऊ से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हो रही मॉनीटरिंग के फीडबैक को लेकर चिकित्सकों व अन्य कर्मियों को सुधार के लिए कहा गया है।
साहब, अभी तक नहीं मिला यूनीफार्म का पैसा
सीएचसी फुरसतगंज में सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने शुक्रवार को आशा और आशा संगिनी के साथ बैठक की। कहा कि अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनवाएं। प्रतिकार्ड पांच रुपये मिलेगा। आशा सीता भारती ने कहा कि फाइलेरिया और यूनिफार्म का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। संगिनी विनीता सिह ने कहा कि अप्रैल से लेकर जुलाई तक का भुगतान 18000 हजार से लेकर बीस हजार होना चाहिए, लेकिन भुगतान चार माह में सिर्फ सात हजार खाते में आया है। सीएमओ ने कहा कि समस्या का समाधान कराया जाएगा।
मरीजों का जाना हाल
सीएमओ ने सीएचसी में भर्ती मरीजों से हालचाल पूछा। अस्पताल में मिलने वाली सुविधा लेकर अन्य बिंदुओं के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही अधीक्षक डॉ. एचपी यादव को अलग से आयुष्मान वार्ड बनाने को कहा।