अमेठी। सेंट्रल बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए मंगलवार को दूसरे दिन जूनियर सदस्य के छह पदों के लिए दस अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र जमा किया। इसमें वरिष्ठ सदस्य व पुस्तकालय सदस्य पद के लिए एक-एक ही नामांकन हुआ है।
बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच व वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी। जांच व वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक से अधिक एक पद पर नामांकन होने की दशा में 29 नवंबर को चुनाव व मतों की गणना होगी।
गौरीगंज कलेक्ट्रेट स्थित सेंट्रल बार एसोसिएशन में अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए एल्डर कमेटी की ओर से चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। मंगलवार को चेयरमैन जय नारायण तिवारी व सदस्य अमर बहादुर सिंह, पवन कुमार सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव व राकेश चंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में नामांकन के दूसरे दिन जूनियर सदस्य के छह पदों के लिए आलोक कुमार अग्रहरि, चंद्र प्रकाश शुक्ल, अभिषेक यादव, राजवीर सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, सौरभ पांडेय, पवन कुमार मौर्या, राजीव पांडेय, शिशिर शुक्ल व अनुराग तिवारी ने नामांकन पत्र जमा किया।
वरिष्ठ सदस्य पद पर जगदीश यादव तो पुस्तकालय सदस्य पद पर अखिलेश भूषण तिवारी ने अपना नामांकन जमा किया। दो दिन तक हुए नामांकन के बाद बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के साथ वापसी की कार्रवाई पूरी होगी। एक पद पर एक से ही अधिक नामांकन होने की दशा में 29 नवंबर को मतदान के साथ गणना होगी। 30 नवंबर को सभी निर्वाचित पदाधिकारियाें को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा।
