अमेठी। जूनियर हाईस्कूल भेटुआ को मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल में तब्दील करने की तैयारी है। इसके लिए विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। स्कूल संचालन के बाद कक्षा एक से इंटर तक एक ही परिसर में शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा मिलेगी। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग करेगा। पहले चरण में योजन जूनियर हाईस्कूल भेटुआ को चयनित किया गया है। स्कूल चयन के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने निदेशालय प्रस्ताव भेजते हुए धनावंटन की मांग की है।
विद्यालय में स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कंप्यूटर, ग्रीन बेल्ट के साथ ही पेयजल, शौचालय, चहारदीवारी, रसोईघर आदि की बेहतर व्यवस्था भी होगी। इन स्कूलों को हाईटेक संसाधन के साथ खेल-कूद समेत अन्य सुविधाओं से लैस करते हुए पंजीकृत विद्यार्थियों को शिक्षा निजी स्कूलों से बेहतर मिलेगी।
यही नहीं आधुनिक कंप्यूटर ज्ञान के साथ स्क्रीन पर शिक्षण कार्य करने की सुविधा मिलेगी। स्कूल में कक्षा एक में प्रवेश लेने के बाद इंटर मीडिएट तक शिक्षण कार्य के लिए स्कूल बदलने की परेशानी से निजात मिलेगी।
जल्द मिलेगी मंजूरी
शासन के निर्देश पर पहले चरण में एक स्कूल को मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल में मानक पूरा करने वाले यूपीएस भेटुआ को उच्चीकृत करने का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव मंजूरी मिलने के बाद धनावंटन होते ही स्कूल में प्रस्तावित कार्य पूरा कराते हुए उसे हाईटेक सुविधा से लैस किया जाएगा।
संजय कुमार तिवारी-बीएसए
